नालंदा में अपराधियों की पुलिस को चुनौती, धारदार हथियार से गला रेतकर ठेकेदार की हत्या

नालंदा में अपराधियों की पुलिस को चुनौती, धारदार हथियार से गला रेतकर ठेकेदार की हत्या

NALANDA:  नालंदा में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. बेखौफ अपारधियों ने जिले में एक ठेकेदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस घटना के पीछे रुपए के लेन देन का विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. नालंदा में थम नहीं रहा अपराध जिला नालंदा. सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला. लेकिन मुख्यमंत्री का गृह जिला होने के बाद भी अपराध की घटनाओं में कोई कमी नहीं. जिले में आपराधिक घटनाओं का दौर बदस्तूर जारी है. अपराधी आए दिन हत्या,लूट और रेप जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस के पास अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने का कोई प्लान नहीं. ताजा मामला जिले के राजगीर थाना इलाके के नगर गांव का है. जहां रुपए के लेन देन के विवाद में एक ठेकेदार  की अपारधियों ने पहले तो पिटाई की और फिर बाद में धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. ठेकेदार था मृतक मृतक सुनील ईंट भट्ठों पर मजदूर मुहैया कराने का काम करता था. उसके परिजनों के मुताबिक सुनील का मजदूरी को लेकर ही गांव की एक महिला से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते महिला के परिजनों ने ठेकेदार सुनील को शादी में शामिल होने के बहाने गांव बुलाया और उसकी जमकर पिटाई कर दी. बाद में धारदार हथियार से उसे बुरी तरह से घायल कर दिया. लोगों को जब उसकी आवाज सुनाई दी तो लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता ने कुल 11 लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. नालंदा से राज की रिपोर्ट