सहरसा में क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ा एक्शन, जिला-थाना बदर किए गए 11 बदमाश

सहरसा में क्राइम कंट्रोल को लेकर बड़ा एक्शन, जिला-थाना बदर किए गए 11 बदमाश

SAHARSA:  जिले में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सहरसा जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। जिला प्रशासन ने आपराधिक पृष्ठभूमि वाले 11 बदमाशों को जिला और थाना बदर करने का आदेश जारी किया है। अपने आदेश में डीएम ने कहा है कि इन लोगों की आपराधिक गतिविधियों के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो सकती है।


सहरसा एसपी की अनुशंसा पर जिला दंडाधिकारी ने 11 आपराधिक प्रवृति के लोगों को जिला और थाना बदर करने का आदेश दिया है। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि ये सभी लोग कोर्ट से जमानत पर बाहर आए हैं, जो संज्ञेय अपराध में संलिप्त रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों में लिप्त हैं। जिले में इनके कारण विधि-व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है। 


जिला या थाना बदर किये गये संबंधित थाना में सदेह उपस्थित होकर प्रत्येक दिन अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। जिन 11 अपराधियों को थाना और जिला बदर किया गया है उसमें, त्रिपाल राम उर्फ कृपाल, अभिनंदन कुमार उर्फ अभय कुमार,अबुबकर उर्फ सोनू, राजदीप चौधरी, पुत्र चंदन यादव, मिथिलेश कुमार, अभिमन्यु शर्मा उर्फ मन्नू शर्मा, रंजीत चौधरी,बिजली यादव, चंदन चौधरी गुंजन कुमार शामिल हैं।