विधायकों पर चढ़ा क्रिकेट फीवर, विधानसभा में टीम इंडिया के लिए चीयर

1st Bihar Published by: 2 Updated Tue, 09 Jul 2019 01:32:32 PM IST

विधायकों पर चढ़ा क्रिकेट फीवर, विधानसभा में टीम इंडिया के लिए चीयर

- फ़ोटो

पटना- बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र चल रहा है. लेकिन आज विधायकों को थोड़ा रिलेक्स मूड में देखा गया. इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल को लेकर विधायकों पर आज क्रिकेट फीवर का असर साफ देखा गया. https://www.youtube.com/watch?v=Q4iK05pU4mg आज विश्व कप में इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच होना है. इसको लेकर विधान सभा पहुंचे विधायकों ने इस मैच के लिए टीम इंडिया की जीत की शुभकामनाएं दी. विधायक ललन पासवान, संजय सरावगी, राणा रंधीर, अमित कुमार टुन्ना, विनोद सिंह समेत अन्य विधायकों ने टीम इंडिया की जीत की दुआ की. ऐसा कम ही मौका होता है जब सत्ता और विपक्ष के विधायक किसी एक मुद्दे पर एक साथ खड़े होते हों. लेकिन बात अगर क्रिकेट की हो तो यह फीवर लाजिमी है. पटना से राहुल की रिपोर्ट