DESK : ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा ऐलान किया है. डीजीसीआई ने सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. लंबे समय से कोरोना के खौफ में जी रहे लोगों के लिए राहत की बात है. अब ये वैक्सीन देश में आम लोगों को लगाए जा सकेंगे.
बता दें कि इस से पहले स्वास्थ्य मंत्रावय की संस्था एसईसी ने 1 जनवरी को सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन कोविशील्ड और 2 जनवरी को भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन को आपातकाल इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद डीजीसीआई की अंतिम मंजूरी मिलनी बाकी थी, जिसे आज मंजूरी मिल गई है.
बता दें कि ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया जब किसी दवा, ड्रग, वैक्सीन को अंतिम अनुमति देता है, तभी इन दवाओं, वैक्सीन का सार्वजनिक इस्तेमाल हो सकता है.