कोविशील्ड की 13 वायल लूटकर भागे उपद्रवी, लोगों को बिना वैक्सीन लगाए ही घर लौटना पड़ गया

कोविशील्ड की 13 वायल लूटकर भागे उपद्रवी, लोगों को बिना वैक्सीन लगाए ही घर लौटना पड़ गया

BUXAR: बक्सर में कोरोना टीकाकरण केंद्र पर उमड़ी भीड़ बेकाबू हो गयी। इस दौरान कुछ उपद्रवियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की 13 वायल लूट ली। जिसके बाद टीकाकरण केंद्र पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी। माइकिंग के जरिये लोगों से वैक्सीन लौटाने की अपील की गयी लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। वैक्सीन की 13 वायल से कुल 130 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकता था। लेकिन इसकी लूट हो गयी जिसके कारण लोगों को बिना वैक्सीन लगवाएं ही घर लौटना पड़ गया। 


बक्सर में आज कोविड टीकाकरण केंद्र पर खूब हंगामा हुआ। पीएचसी में बने वैक्सीन सेंटर में अचानक इतनी भीड़ उमड़ पड़ी कि इसे काबू कर पाना मुश्किल हो गया। भीड़ के बीच कुछ उपद्रवियों ने कोविशील्ड वैक्सीन की 13 वायल लूट ली और मौके से फरार हो गये। इस दौरान माइकिंग के माध्यम से वायल वापस करने की अपील लोगों से की गयी लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ।


माइकिंग होते ही वैक्सीन सेंटर पर अफरा-तफरी मच गयी। स्लॉट बुक होने के बाद लोग कई घंटों से लाइन में लगे हुए थे और अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जांच केंद्र पर एक तो लंबी भीड़ ऊपर से भीषण गर्मी से लोग परेशान थे। जब उन्हें पता चला कि वैक्सीन की 13 वायल किसी ने लूट ली है तो उनके होश उड़ गये।


 इस 13 वायल से कुल 130 लोगों को टीका लगाया जाना था लेकिन जब वायल ही नहीं तो टीका कैसे लगेगा । जिसके बाद मायूस होकर लोग अपने-अपने घरों की ओर लौंटने को विवश दिखे। वैक्सीन सेंटर से वायल लूटे जाने की सूचना पर एसडीओ कृष्‍णकांत उपाध्‍याय, सिविल सर्जन समेत तमाम बड़े अधिकारी पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली।