अभी जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

अभी जेल में ही रहेंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत बढ़ाई

RANCHI: पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को एक और झटका लगा है। पीएमएलए कोर्ट ने पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की अवधि को बढ़ा दिया है। कोर्ट में ईडी की दलिल सुनने के बाद आगामी 7 मार्च तक हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।


दरअसल, झारखंड में कथित जमीन घोटाले में बीते 31 जनवरी को ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को उनके कांके रोड़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया था। ईडी ने हेमंत सोरेन को रिमांड पर लेकर जमीन घोटाले में पूछताछ की थी।


हेमंत सोरेन फिलहाल रांची के होटवार जेल में बंद है। हेमंत सोरेन के वकील ने कोर्ट से उन्हें जमानत पर छोड़ने की अपील की, जिसका ईडी ने विरोध किया। दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत को बढ़ाने का फैसला सुनाया। अब वे आगामी 7 मार्च तक जेल में ही रहेंगे।