काउंटिंग के दौरान दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, मतगणना केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस ने की लाठीचार्ज

1st Bihar Published by: Updated Sat, 13 Nov 2021 03:58:19 PM IST

काउंटिंग के दौरान दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़े, मतगणना केंद्र पर हंगामे के बाद पुलिस ने की लाठीचार्ज

- फ़ोटो

LAKHISARAI: लखीसराय में मतगणना केंद्र पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पॉलिटेक्निक कॉलेज मतगणना केंद्र पर पंचायत चुनाव की वोटों की गिनती के दौरान जमकर हंगामा हुआ। मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के हंगामे के बाद पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। फिलहाल स्थिति अब नियंत्रण में हैं। मतगणना कार्य जारी है। 


बता दें कि लखीसराय सदर प्रखंड का मतगणना चल रहा था उसी समय दो मुखिया प्रत्याशियों ने जीत की दावा कर अफवाह फैला दिया। जबकि जीत की घोषणा अधिकारियों द्वारा नहीं की गयी थी। उसके बाद दोनों मुखिया प्रत्याशी के समर्थक आपस में भिड़ गये। 


पुलिस ने लोगों को काफी समझाने की कोशिश की लेकिन मुखिया समर्थक मानने को तैयार नहीं थे स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया और हंगामा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा। जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। मतगणना की प्रक्रिया जारी है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। SDPO रंजन कुमार खुद मौके पर मौजूद हैं।