कोरोना वायरस से बचना है तो अपनाएं होम्योपैथिक और यूनानी फॉर्मूला, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

कोरोना वायरस से बचना है तो अपनाएं होम्योपैथिक और यूनानी फॉर्मूला, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

DESK : चीन के वुहान शहर से फैला कोरोना वायरस अब तक सैंकड़ों लोगों की जान ले चुका है. चीन में अपातकाल की स्थिती उत्पन्न हो गई है. कोरोना वायरस के कई मामले दूसरे देशों में भी देखने को मिला है, जिसके बाद कोरोना का खौफ भारत सहित कई देशों में दिखाई दे रहा है. 

भारत में बी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए भारतीय हवाई अड्डा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी बीच आयुष मंत्रालय के रिसर्च काउंसिल ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी और यूनानी चिकित्सा के फायदे के बारे में बताया गया है. 

आयुष मंत्रालय के तरफ से जारी की गई एडवाइजरी-

1. अपने आसपास गंदगी न फैलने दें और स्वच्छ रहें 

2. 20 सेकेंड तक साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं.

3. 1 लीटर गर्म पानी में मुस्ता, पर्पत, उशीर और चंदन मिलाकर रख लें. जब भी प्यास लगे तब इसी पानी का सेवन करें.

4. गंदे हाथ से कभी भी आंख, नाक या मुंह को टच ना करें. टच करने से पहले अपने हाथ को साबुन से अच्छे से साफ करें. 

5. यदि आपको पता है कि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस से पीड़ित है तो उसके संपर्क में आने से बचें. 

6. खांसी या छींकते समय मुंह पर रुमाल रखें. यदि आपके पास रुमाल नहीं है तो हाथ जरूर रखें. लेकिन इसके बाद अपने हाथ को अच्छे तरह से साबुन से साफ करें.  

7. सार्वजनिक स्थल पर जाने से पहले अपने मुंह पर N95 मास्क पहनें.

8. कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत से नजदीकी अस्पताल में संपर्क करें और जबतक जांच रिपोर्ट ना आ जाए सार्वजनिक स्थलों पर जाने से बचें. 

9. हेल्दी डाइट और लाइफस्टाल को फॉलो करें.