आप में भी है ये 5 लक्षण तो कोरोना वायरस की करा लें जांच

आप में भी है ये 5 लक्षण तो कोरोना वायरस की करा लें जांच

DESK : पूरी दुनिया में तेजी से पैर पसार चुका कोरोना वायरस अब चिंता का विषय बन गई है. भारत में भी अब तक कई लोगों में पॉजीटिव रिपोर्ट पाया गया है, जिसके बाद से भारत में भी इसे लेकर हाई अलर्ट जारी किया है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी करते हुए इससे बचाव के तरिके बताए हैं. वहीं दूसरे देश से आने वाले हर यात्रियों की विषेश जांच भी की जाएगी. 

कोरोना के प्रारंभिक लक्षण-

1.बुखार

2.जुकाम

3.सांस लेने में तकलीफ

4.नाक बहना

5.गले में खराश 

हालांकि जरूरी नहीं है कि ये लक्षण होने से कोई व्यक्ति कोरोना से पीड़ित तो. मगर जागरुकता ही बचाव है. कोरोना यदि शुरू में ही पकड़ में आ जाए तो 97 फिसदी तक ये सही होने का चांस है. बुखार को कंट्रोल किया जा सकता है. 

स्वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है. खांसते और छीकते समय नाक और मुंह रूमाल या टिश्‍यू पेपर से ढककर रखें. जिन व्‍यक्तियों में कोल्‍ड और फ्लू के लक्षण हों उनसे दूरी बनाकर रखें. अंडे और मांस के सेवन से बचें. जंगली जानवरों के संपर्क में आने से बचें.