कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबिज का टीका, 3 बुजुर्ग महिलाओं की बिगड़ी हालत

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबिज का टीका, 3 बुजुर्ग महिलाओं की बिगड़ी हालत

DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है जिसे देखते हुए सरकार के द्वारा वैक्सीन लिए जाने की बात कही जा रही है। कोरोना से बचाव को लेकर यह बहुत जरूरी भी है जिसे देखते हुए लोग भी बढ़चढ़ कर कोरोना वैक्सीन का डोज लगा रहे हैं। वही कोरोना वैक्सीन लगाने के दौरान कई लापरवाही भी सामने आ रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के शामली का है जहां अस्पताल कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोरोना वैक्सीन लगाने अस्पताल पहुंची तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन की जगह रैबिज का टीका लगा दिया गया। जिसके बाद एक महिला की हालत बिगड़ने लगी। इसे लेकर आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। परिजनों के हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही।  

 



बुजुर्ग महिलाओं की पहचान सरोज, अनारकली और सत्यवती के रुप में हुई है जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना की पहली डोज लगवाने पहुंची थी। जहां  अस्पताल के कर्मचारियों ने उनसे 10 रुपये वाली सिरिंज मंगवाया और कोरोना की डोज की जगह एंटी रैबिज का टीका लगा दिया। जिसके बाद सरोज नामक एक महिला की हालत बिगड़ गई। अचानक चक्कर आने लगा और घबराहट होने लगी जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें प्राइवेट क्लिनिक में ले जाया गया। जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की पर्ची को देखकर प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर भी हैरान हो गये।




महिला के परिजनों को प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर महिला को रैबिज का टीका लगाया गया है। बुजुर्ग महिलाओं के परिजनों को जब यह पता चला तो उनके होश उड़ गये। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा मचाया और दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। 



इस पूरे मामले पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि 3  महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगाए जाने का मामला संज्ञान में आया है। मामले की जांच कर लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। 



वही शामली सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल ने कहा कि कांधला सीएचसी पर महिला को कोरोना की बजाय रैबिज का टीका लगा दिये जाने की सूचना मिली थी जो जानकारी करने पर अफवाह पायी गई है। फिर भी मामले की जांच कराई जा रही है। तीनों बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना वैक्सीन लगाये जाने का निर्देश दिया गया है।