DESK : भारत में कोरोना के दूसरे फेज के कहर के बीच टीकाकरण अभियान भी काफी तेजी से चल रहा है. इस बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला लिया है.
केंद्र सरकार ने सोमवार को सभी राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को लेकर अहम निर्देश दिए हैं. अब कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ के बीच के अंतर को बढ़ाने का फैसला लिया गया है. केंद्र सरकार के नए निर्देश के अनुसार अब कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच कम से कम 6 से 8 हफ्ते का अंतर होना चाहिए.
केंद्र द्वारा जानकारी दी गई है कि NTAGI और वैक्सीनेशन एक्सपर्ट ग्रुप की ताजा रिसर्च के बाद ये फैसला लिया गया है.दावा किया गया है कि अगर वैक्सीन की दूसरी डोज़ 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाती है, तो ये अधिक लाभदायक होगी. बता दें कि पहले कोविशील्ड की दूसरी डोज को 4 से 6 हफ्ते में दिया जाता था. लेकिन अब दूसरी डोज़ के लिए 6 से 8 हफ्ते के बीच में दी जाएगी.