MUZAFFARPUR : बिहार में कोरोना की तीसरी लहर तेज होने के साथ ही वैक्सीनेशन अभियान को और ज्यादा रफ्तार दी जा रही है। वैक्सीनेशन कैंप के जरिए ग्रामीण इलाकों में भी लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा रहा है लेकिन इसी दौरान मुजफ्फरपुर से एक वायरल वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में वैक्सीन लगवाने को लेकर बाप और बेटे के बीच भिड़ंत देखने को मिली है।
दरअसल वायरल वीडियो मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड का है। जहां एक बेटा अपने पिता से हाथापाई करते नजर आ रहा है। बेटा कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीका नहीं लेना चाहता जबकि पिता उसे बार-बार समझा रहा है। पिता के समझाने पर भी जब बेटा नहीं मानता है तो दोनों के बीच हाथापाई होने लगती है। हालांकि बाद में यह जानकारी सामने आई है कि लोगों के समझाने बुझाने पर बेटे ने कोरोना की वैक्सीन ले ली है।
औराई स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रबंधक ने बताया है कि कई लोग वैक्सीन नहीं लगवाना चाहते जिसमें से एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है। वह युवक भी टीका नहीं लेना चाहता था लेकिन उसे समझाने बुझाने के बाद वैक्सीन लगा दिया गया।