BEGUSARAI : खबर बेगूसराय जिले से जहां भगवानपुर प्रखंड के दहिया मुसहरी टोला में कोरोना वैक्सीन को लेकर जागरूकता फैलाने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। मुसहरी टोला के लोग वैक्सीन लेने को तैयार नहीं थे लिहाजा यहां जागरूकता के लिए स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की टीम पहुंची थी। लेकिन गांव वालों ने उनका स्वागत एक डंडे से किया। महिलाएं डंडे लेकर खड़े हो गयीं और उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर वैक्सीन नहीं लेंगे। वैक्सीन को लेकर भ्रम का आलम यह है कि सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद कई जगहों पर लोग नहीं लेना चाहते।
बताते चले कि प्रशासन को ये जानकारी मिली थी कि इस टोले में किसी ने भी टीका नही लिया है. इसी जानकारी के आधार पर बीडीओ मुकेश कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ प्रबंधक जितेंद्र कुमार आदि स्वास्थ्य कर्मी दहिया मुसहरी पहुँचे जहाँ पहले से ही डंडा लेकर महिलाएं खड़ा थी. जब बीडीओ मुकेश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी लोगों को समझाने का प्रयास किया की टीका लेना कितना जरूरी है। लेकिन किसी ने एक न सुनी. बीडीओ मुकेश कुमार ने बताया कि मुसहरी टोला के लोगों को काफी समझाया गया पर कोई टीका लेने को तैयार नही हुए मात्र एक महिला ने वैक्सीन लिया है। इस दौरान प्रखण्ड प्रशासन व स्वास्थ्य कर्मी को विरोध का सामना करना पड़ा