1st Bihar Published by: Updated Wed, 29 Dec 2021 10:17:29 AM IST
- फ़ोटो
JAHANABAD : बिहार में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ चार दिन में ही डबल हो गई है. वहीं बिहार के जहानाबाद जिले में फिर कोरोना ने हड़कंप मचा दी है. सदर अस्पताल में हुए जाँच में शहर के कोर्ट एरिया मोहल्ले निवासी एक किशोरी में कोरोना के बायरस पाएं गए.
वहीं दूसरा अरवल जिले के बैंक ऑफ इंडिया में कार्यरत एक कर्मी ने पिछले कुछ दिनों से बुखार लगने के शिकायत के बाद जहानाबाद सदर अस्पताल में कोरोना का जाँच कराने के बाद संक्रमित पाया गया है. दो नए केस मिलने के बाद स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया है.
इस मामले में सिविल सर्जन ने दोनों लोगों के सैंपल को पटना जाँच के लिए भेज दिया है. सबसे हैरानी की बात है कि कोर्ट एरिया मुहल्ले के किशोरी जिसकी उम्र 18 बर्ष से कम बताई जा रही है. जो कोरोना संक्रमित पाई गई है. पिछले कई दिनों से जिले से बाहर भी नही गई थी. इसके बाबजूद भी संक्रमित पाई गई है. इस मामले में स्वास्थ्य विभाग अब क्या तैयारी करती है. लोगों को एक बार कैसे जागरूक कर पाती है अब देखना होगा.