DELHI : कोरोना वायरस से जुड़ा इस वक्त का जो ताजा अपडेट सामने आ रहा है. उसके मुताबिक देश में को रोना से संक्रमित लोगों की तादाद 1700 के आंकड़े को पार कर गई है। जिसमें कोरोना वायरस से 1726 लोग इनफेक्टेड हो चुके हैं, जबकि 51 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है और यही वजह है कि बुधवार की दोपहर तक 100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. देश में आज 107 नए मामले अब तक रिकॉर्ड किए गए हैं. जिनमें 23 नए केस महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र में कोरोना से संक्रमित लोगों की तादाद में बड़ा उछाल देखने को मिला है. यहां अब तक 325 लोग इनफेक्टेड हो चुके हैं, जबकि 12 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से ठीक होकर अस्पतालों से 39 लोगों को छुट्टी भी मिली है. केरल में अब तक आज कोई नया केस पॉजिटिव नहीं मिला है. तमिलनाडु में भी किसी ने केस की एंट्री नहीं हुई है, जबकि आंध्र प्रदेश में सबसे ज्यादा 43 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं. आंध्र प्रदेश में अब तक 87 लोग कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.
इन राज्यों के अलावे मध्य प्रदेश में आज 20 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं, जबकि गुजरात में 8, पंजाब में चार, बिहार में दो, कर्नाटक में चार, दिल्ली में एक और पांडिचेरी में दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.