GAYA : कोरोना वायरस से जुड़ा इस वक्त का ताजा अपडेट गया से सामने आ रहा है। गया में एक और कोरोना वायरस का केस सामने आया है जिसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। बिहार में अब तक कुल 31 मामले सामने आ चुके हैं।
शुक्रवार को बिहार में दो नए पॉजिटिव के सामने आए हैं। पहला मामला सीवान से आया है जबकि दूसरा गया का है। गया के जिस शख्स की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसकी पत्नी पहले से ही पॉजिटिव है। गया के डीएम अभिषेक सिंह ने बताया है कि गुरुद्वारा रोड स्थित महिला के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके परिजनों का सैंपल टेस्ट के लिए भेजा गया था जिसमें महिला के पति को भी पॉजिटिव पाया गया। इसके साथ ही गया में कोरोना मरीजों की संख्या 5 हो गई है।
गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड के नोडल अधिकारी डॉ एन के सिंह के मुताबिक पहाड़पुर के एक पॉजिटिव युवक के परिवार वालों के रिपोर्ट निगेटिव पाई गई है जो राहत की खबर है। इसके पहले इस युवक की मां की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी दोनों मां-बेटे का इलाज चल रहा है और उनकी सेहत में सुधार भी हुआ है।