PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर काफी भयानक रूप लेती जा रही है. मौत के आंकड़े भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं. इसी क्रम में राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना की वजह से पति को खोने का गम पत्नी बर्दाश्त नहीं कर सकी और उसने भी सदमे में नदी में कूदकर सुसाइड कर लिया. आत्महत्या करने वाली महिला का नाम मंजू देवी है. इस घटना के बाद दो बच्चे अनाथ हो गए हैं. उनके सिर से पहले पिता और अब मां का साया हट गया है. घटना पाटलिपुत्रा थाना क्षेत्र की बताई जा रही है.
दरअसल, मंजू देवी और उनके पति अजीत राय गोसाईं टोला में रामजानकी अपार्टमेंट के पीछे रहते थे. इन दोनों की 22 साल की बेटी प्रिया और 19 साल का बेटा अभिषेक है. अजीत राय पटना में ही तारामंडल के सामने स्थित सोना मेडिकल शॉप में जॉब करते थे. अचानक वे कोरोना संक्रमित हो गए. हालत गंभीर होने के बाद उन्हें इलाज के लिए बोरिंग रोड के श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. 24 अप्रैल को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद से ही परिवार सदमे में था.
इधर, पति की मौत के बाद मंजू देवी भी सदमे में रहने लगी थी. 25 अप्रैल की रात 1:30 बजे के करीब चुपचाप मंजू देवी अपने घर से निकल गई. काफी देर तक जब मंजू देवी घर नहीं लौटी तो परिवार के बाकी सदस्य उसे खोजने निकल गए. आज सुबह परिवार की तरफ से उनकी गुमशुदगी की जानकारी पाटलिपुत्रा थाना को दी गई. इसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी ही थी कि किसी ने सदाकत आश्रम के सामने गंगा नदी के किनारे किसी महिला की लाश मिलने की जानकारी दी.
सूचना के आधार पर जब छानबीन की गई तो लाश मंजू देवी की निकली. अब उनकी लाश को देखकर अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शुरुआती छानबीन के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानेदार के अनुसार सदमे में होने की वजह से मंजू देवी द्वारा नदी में कूदकर सुसाइड करने की बात कही है.