PATNA : कोरोना वायरस के कारण देश भर में लॉक डाउन का एलान किया गया है. लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं. बिहार में भी लोगों को जरूरत की सुविधा मुहैया कराने की हर एक पहल की जा रही है. बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने आपदा की घड़ी में लोगों का साथ दिया है.
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कोरोना उन्मूलन कोष में 3.18 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है. मोदी ने कोरोना उन्मूलन कोष में अपने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की अवशेष 3.18 करोड़ रुपये देने की सहमति दी है. इनमें राज्य सरकार के निर्णयानुसार कोरोना उन्मूलन कोष में दिया जाने वाला 50 लाख की राशि भी शामिल है. मोदी ने योजना और विकास विभाग के सचिव को इस आशय का पत्र लिख अग्रतर कार्रवाई करने की अपनी सहमति दी है.
दूसरी ओर राज्य सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने वेतन से एक लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस वक्त कोरोना से पूरा देश परेशान है. लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए अपने घरों में रहने की जरूरत है. बिहार में लॉक डाउन का असर देखने को मिल रहा है. अन्य राज्यों की तुलना में कोरोना यहां कंट्रोल में है.