PATNA : कोरोना से महाआपदा से निपटने के लिए जन अधिकार पार्टी अध्यक्ष पप्पू यादव ने अपनी टीम तैयार कर ली है. पप्पू यादव ने जन अधिकार पार्टी सेवादल और पप्पू ब्रिगेड का गठन किया है जो इस महाआपदा में जरूरतमंद लोगों के बीच राहत पहुंचाने का काम करेगा. जन अधिकार पार्टी के प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर हरे राम महतो को जन अधिकार पार्टी सेवादल का राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजू दानवीर को पप्पू ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है. एजाज अहमद ने बताया कि पूरे देश और बिहार में जिस तरह से विपदा की स्थिति है और लोग संकट में हैं उसको देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने सेवादल और पप्पू ब्रिगेड के माध्यम से आमजनो को सहायता, राहत पहुंचाने और उनके कष्ट को दूर करने के लिए एक सार्थक पहल के तौर पर मनोनयन किया है. इस के माध्यम से आम जनों के बीच सेवा का कार्य किया जायेगा. लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए हर संभव सहायता पहुंचाई जाएगी.
बता दें कि पप्पू यादव ने एलान किया है किजरूरतमंद लोगों के पास खाना और अन्य मदद पहुंचाई जाएगी. कोरोना वायरस को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि मैं हर घर में खाना और सेनेटाइजर पहुंचाऊंगा. उन्होंने कहा कि मेरा हर व्यक्ति एक-एक कर के घरों में लोगों की मदद करने पहुंचेंगे. उन्होंने कोरोना से संबंधित समाज में सही और सटीक सूचना पहुंचाने को लेकर फर्स्ट बिहार झारखंड की पहल की तारिक की. उन्होंने कहा कि समाज से जुड़े और भी सवाल खड़े करना चाहिए.
कोरोना वायरस को लेकर जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनता कर्फ्यू के बारे में जो बातें कही है कि जनता अब सरकार के साथ है. यह अच्छी बात है. उन्होंने कहा विदेशी उड़ाने पहले रद्द करनी चाहिए थी. इसके कारण कोरोना से संक्रमित लोग अन्य देशों से इंडिया नहीं आ सकते थे. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि खबर सामने आ रही है कि चाइना में हंता वायरस नया है. यह बहुत खतरनाक परिस्थिति है. उन्होंने कहा कि आजा लोगों को सबसे ज्यादा किस चीज की जरूरत है. आज सबसे ज्यादा जरूरत इस बात की है कि आप घर में कैसे रहते हैं. घर में साफ़ सफाई कैसे रखते हैं. सार्वजनिक प्लेस पर हमें डिस्टेंस बनाकर रखना है. पप्पू यादव ने कहा कि थाली पीटने के लिए लोग सड़क पर उतर गए, ये गलत है. इस तरह से हमें लापरवाह नहीं बनना है. आज भी देर नहीं हुई है. हमें सबसे ज्यादा स्वास्थ्य विभाग पर ध्यान देने की जरूरत है. अस्पतालों में जांच की प्रक्रिया बढ़ानी होगी. आज मार्किट में मास्क और सेनेटाइजर की दिक्कत है. सरकार को इसपर ध्यान देना चाहिए. फुटपाथ पर रहने वाले लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए.