कोरोना के लिए इस बिटिया ने तोड़ा अपना पिगी बैंक, PM मोदी भी हो गए मुरीद

कोरोना के लिए इस बिटिया ने तोड़ा अपना पिगी बैंक, PM मोदी भी हो गए मुरीद

DELHI : कोरोना वायरस को लेकर देश में चल रहे लड़ाई के बीच लोग लगातार अपने स्तर से आर्थिक मदद कर रहे हैं। पीएम केयर्स फंड में मदद देने वालों की फेहरिस्त काफी लंबी हो गई है। बड़े उद्योपतियों, सेलिब्रिटी से लेकर देश के आम आदमी तक राहत के लिए अपने स्तर से आर्थिक मदद दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद आगे आकर मदद देने वालों का शुक्रिया भी अदा कर रहे हैं लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए एक बिटिया ने अपना पिगी बैंक तोड़ डाला। पिगी बैंक में जो पैसे इस बच्ची ने जमा की है वह पीएम केयर्स फंड में जमा करवा दिए।


दरअसल चार्टर्ड अकाउंटेंट आलोक भट्ट में अपनी बेटी का एक वीडियो ट्वीट किया था। इस वीडियो में उनकी बच्ची ने अपना पिगी बैंक तोड़कर निकाले गए सभी पैसों को प्रधानमंत्री केयर्स फंड में जमा कराने की बात कही है। आलोक भट्ट ने पीएम के फंड में जमा कराई गई रकम का स्लिप भी ट्वीट किया। पिगी बैंक तोड़कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद देने के लिए आलोक भट्ट की छोटी सी बच्ची ने जो प्रयास किया उसका वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट किया है। 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बच्ची की तरफ से की गई पहल को सराहनीय बताते हुए कहा है कि छोटे बच्चों की तरफ से दिया जा रहा योगदान वाकई अभूतपूर्व है। एक छोटी सी बच्ची ने अपनी पिगी बैंक से पीएम केयर फंड में आर्थिक मदद दी है यह वाकई यंग इंडिया का दौर है।