PATNA : बिहार में कोरोना की दूसरी लहर अब धीमी पड़ चुकी है. संक्रमण के मामले बेहद कम आ रहे हैं और इस बीच सरकार ने कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने पर स्पष्ट नीति का भी ऐलान किया है. एक तरफ जहां केंद्र सरकार ने मुआवजे को लेकर हाथ खड़े किए हैं. तो वहीं दूसरी तरफ मेरी सरकार बिहार में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद दे रही है. ऐसे में अब जनता दल यूनाइटेड नीतीश सरकार के इस फैसले को भुनाने में जुट गया है.
पार्टी की तरफ से अब इस बात को प्रचारित और प्रसारित किया जा रहा है कि बिहार में कोरोना से हुई मौतों के बाद कितने परिवारों को आर्थिक अनुदान दिया गया. सरकार के इस फैसले को लेकर जेडीयू के नेता अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नायक वाला पोस्टर भी साझा कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जेडीयू के नेताओं की तरफ से यह नया पोस्टर शेयर किया जा रहा है.
जेडीयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने नीतीश कुमार का नायक वाला पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है 'बिहार देश का पहला और अकेला राज्य, जहां कोरोना से मौत पर मिल रहा मुआवजा दिया जा रहा है. अब तक राज्य सरकार ने कोरोना से मरने वाले 3737 लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिये हैं."