DESK : कोरोना से जंग में वैज्ञानिकों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. साइंटिस्ट ने यह पता लगा लिया है कि कोरोना संक्रमितों में लक्षण दिखने का क्रम क्या है. यह खोज सामने आने के बाद अब डॉक्टरों को अन्य रोगों की आशंका को खारिज करने में मदद मिलेगी और कोरोना पीड़ित को समय पर इलाज उपलब्ध कराया जा सकेगा.
फ्रंटियर्स इन पब्लिक हेल्थ मैगजीन में प्रकाशित स्टडी में यह दावा किया गया कि कोरोना के मरीजों में सबसे पहला संभावित लक्षण है बुखार, उसके बाद खांसी, मांसपेशियों में दर्द, मितली, उल्टी और फिर दस्त. यह स्टडी सामने आने के बाद डॉक्टर अब अन्य फ्लू और कोरोना में अंतर कर पाएंगे.
साइंटिस्ट का कहना है कि क्रम के अनुसार समझने पर डॉक्टर यह तय कर सकेंगे कि मरीजों की देखभाल के लिए क्या कदम उठाने की जरूरत है. इससे मरीजों को तुरंत सही इलाज मिल पाएगा.
इस स्टडी के लिए रिसर्चर ने चीन के 55,000 से अधिक संक्रमण के मामलों में से लक्षण वाले मामलों की दर का विश्लेषण किया. जिसका डेटा विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा 16 से 24 फरवरी के बीच एकत्र किया गया था. इसके साथ ही रिसर्चर ने चाइना मेडिकल ट्रीटमेंट एक्सपर्ट ग्रुप की तरफ से उपलब्ध कराये गए 11 दिसंबर, 2019 से 29 जनवरी, 2020 के बीच के 1100 मरीजों के डेटा को भी अध्ययन में शामिल किया औऱ उसपर स्टडी की गई. जिसके बाद यह बात सामने आई है.