DESK : देश में कोरोना से मौत के आंकड़े अब डराने लगे हैं. यंग से लेकर बच्चे की भी कोरोना से मौत की खबर सामने आ रही है. ताजा मामला पीजीआई चंडीगढ़ का है, जहां कोरोना से डेढ़ माह के बच्चे की मौत हो गई.
बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के सुरला इलाके के रहने वाले एक डेढ़ माह के शिशु को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालत बिगड़ने के बाद बच्चे को नाहन मेडिकल कॉलेज से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां बुधवार की शाम उसकी मौत हो गई.
बच्चे की मौत के बाद प्रोटोकॉल के मुताबिक बच्चे के कोरोना सैंपल लिया गया, जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. जिसके बाद अब बच्चे के परिजनों का सैंपल लिया गया है. अब उनके रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, ताकि पता चल सके की बच्चे को संक्रमण कहां से लगा है.