ब्रेकिंग न्यूज़

अमरनाथ एक्सप्रेस की बोगी में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, समस्तीपुर में भर्ती फतुहा में पुनपुन नदी में नाव पलटी, दो लापता; 18 लोग तैरकर बचे नीसा देवगन बनीं ग्रेजुएट, काजोल ने चिल्लाकर कहा.. ‘कम ऑन बेबी’, वीडियो वायरल अरवल: हत्या के दो फरार आरोपियों के घर पुलिस ने चिपकाया इस्तेहार, 30 दिन में सरेंडर का आदेश बिहार में शराब तस्करी का खेल जारी: अंडे की कैरेट के बीच छिपाकर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी 3132 लीटर विदेशी शराब, ट्रक जब्त Bihar News: 351 फीट का अनोखा कांवर लेकर मुजफ्फरपुर पहुंचे शिवभक्त, बाबा गरीबनाथ धाम में करेंगे जलाभिषेक दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल दिल्ली में स्वामी करपात्री जी की जयंती पर भव्य समारोह, केंद्रीय मंत्री, सांसद और पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई हुए शामिल कंकड़बाग में युवक पर चाकू से हमला, आपसी रंजिश का मामला; तीन आरोपी गिरफ्तार समाजसेवी अजय सिंह ने बाढ़ प्रभावित जवैनिया गांव का किया दौरा, राहत सामग्री का किया वितरण

आप भी कोरोना वायरस से डर और बेचैनी महसूस कर रहे हैं, तो करें ये 5 काम...

1st Bihar Published by: Updated Sat, 28 Mar 2020 11:13:36 AM IST

आप भी कोरोना वायरस से डर और बेचैनी महसूस कर रहे हैं, तो करें ये 5 काम...

- फ़ोटो

DESK : कोरोना वायरस से पूरे दुनिया में कोहराम मचा हुआ है. अबतक इससे 25 हजार के आसपास लोग अपनी जा गंवा चुके हैं. वहीं 5 लाख से अधिक की संख्या में लोग इसकी जद में हैं. हमारे देश भारत में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है, अबतक 860 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.  इस महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरी दुनिया में लॉकडाउन है.

 इससे लोग डरे हुए हैं और उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि उनके लिए बेहतर क्या है. कुछ लोग कोरोना के डर के कारण बेचैन दिखाई महसूस कर रहे हैं. अगर आप भी इस तरह की दुविधा में फंसे हुए हैं तो आइए जानें कि आप बेचैनी और डर से कैसे खुद को दूर रख सकते हैं.


अभी 21 दिनों का लॉकडाउन है, लोग घर में ही रह रहे हैं. लोगों के मन में कई तरिके के विचार आ रहे हैं. नौकरी की चिंता से लेकर पैसे तक की परेशानी है. ये स्थिती लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर  बुरा असर डाल रही है. ऐसे में जो लोग पहले से ही मानसिक और ऑब्सेसिव कंपल्सिव डिसऑर्डर यानी OCD से गुज़र रहे थे, उनके लिए ये स्थिति बेहद खराब है. पर ऐसी स्थिती में आपको अपने अंदर के डर और बेचैनी को दूर करना होगा. इसके लिए आपको कुछ चिजों से दूर रहना होगा-

1. कोरोना से रिलेटेड खबरें कम पढ़ें

कोरोना वायरस से संबंधित अधिक न्यूज़ पढ़ने के कारण कई लोगों को पैनिक अटैक पड़ने शुरू हो गए. लोग बेचैन हो रहे हैं.  ऐसे में आप खबरों से दूर रहेंगे तो आप उस परिस्थिति से बाहर निकल पाएंगे और आपका मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 

2. सोशल मीडिया से दूर रहें

हेल्थ एंग्ज़ाइटी से जूझ रहे लोगों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल से सावधानियां बरतनी चाहिए. सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी आती है और लोग उसे सही मानकर बेचैन हो जाते हैं. ऐसे में आप सोशल मीडिया से कुछ दिन दूर रहें.

3.  हाथ धोने के फोबिये से बचें 

लोग कोरोना से ज्यादा उसके डर से डर गए हैं.  ओसीडी के मरीज़ों में कोरोना वायरस के संक्रमण का डर अधिक समा गया है. ऐसे में उन्हें बार-बार हाथ धोने के फोबिया से बचना चाहिए.  


4. अपनों से जुड़ने का सही समय 

सेल्फ-आइसोलेशन में जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है. ऐसे में आप अपने करीबी दोस्तों या रिश्तेदारों को फोन करें, उनसे बातें करें. हो सके तो वीडियो कॉल करें. इससे दिमाग़ को काफी शांति मिलती है. इसके साथ ही योगा भी करें.


5. आगे बढ़ें 

ओसीडी से बचने का सबसे बेहतर तरीका आगे बढ़ना है, फालतू की चीज़ों पर ध्यान न दें.  आगे बढ़ें,  अतीत में न रहें.