कोरोना से BSF के दो जवानों की मौत, कई संक्रमित

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 May 2020 03:22:08 PM IST

कोरोना से BSF के दो जवानों की मौत, कई संक्रमित

- फ़ोटो

DESK : देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अबतक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 53 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अबतक देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी 18 सौ पहुंचने वाले है. 

वहीं अब कोरोना का कहर  पैरामिलिट्री फोर्स भी टूटने लगा है. ताजा जानकारी के अनुसार कोरोना के कारण बीएसएफ के दो जवानों की मौत हो चुकी है. पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना संक्रमण के कारण मौत का यह पहला मामला है. 

वहीं बता दें कि पैरामिलिट्री फोर्स में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है.  दिल्ली, राजस्थान में कई जवान कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. पैरामिलिट्री फोर्स के अब तक 300 के लगभग जवान कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार बीएसएफ के जवानों पर पड़ रही है.  संक्रमित मामला सामने आने के बाद दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय 2 दिन से बंद था जो अब जाकर खोला गया है.