DELHI: लॉकडाउन के बाद भी देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. डॉक्टर से लेकर मनोरोग विषेशज्ञ का मानना है कि कोरोना पर जंग जीतने के लिए हमे मानसीक रुप से मजबूत होना होगा. लेकिन इन सब के बीच कई जगहों से कोरोना संदिग्ध या संक्रमित के सुसाइड करने की खबर आ रही है.
ताजा मामला आर्मी बेस अस्पताल की है, जहां कोरोना संक्रमित सेना के एक जवान ने अस्पताल में फांसी लगा ली. मृतक जवान मूलरुप से महाराष्ट्र के रहने वाला था और उसकी तैनाती राजस्थान के अलवर में थी. उसे फेफड़ों का कैंसर भी था. इलाज के दौरान ही वह कोरोना संक्रमित हो गया. जिसके बाद से वह परेशान चल रहा था.
पुलिस ने मृतक जवान के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है. पुलिस आशंका जता रही है कि बीमारी से परेशान होकर जवान ने यह कदम उठाया है. वहीं परिजनों से पूछताछ के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा.
मृतक का परिवार अभी अलवर में रह रहा है. जवान अलवर के इतराना कैंट में तैनात था. पिछले दिनों बीमार होने के बाद जांच में पता चला कि उसे फेफड़ों का कैंसर है और वह कोरोना संक्रमित हो गया है. 5 मई को उसे दिल्ली के आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और मंगलवार को उसने कोविड वार्ड के पीछे एक पेड़ से लटक कर जान दे दी.