PATNA : कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक और इंटर के छात्रों को बड़ी राहत दी थी. कंपार्टमेंटल एग्जाम के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को ग्रेस लेते हुए बोर्ड ने परीक्षा में पास कर दिया था. अब एक बार फिर से बिहार बोर्ड ने छात्रों के हित में फैसला किया है.
बिहार में इंटरमीडिएट के लिए एडमिशन की तारीख बढ़ा दी गई है. ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बिहार में इंटर के छात्र छात्राओं को नामांकन लेना है लेकिन अब इसकी तारीख बढ़ा दी गई है. इंटर में एडमिशन के लिए चयनित छात्रों को 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त के बीच एडमिशन लेना था, जिसे अब 13 से 17 अगस्त कर दिया गया है.
कोरोना संक्रमण के पीछे एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर लगातार शिक्षक संघ भी आवाज उठा रहे थे. अब इस मामले का संज्ञान लेते हुए बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों और इंटर के डिग्री और उच्च माध्यमिक स्कूलों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है.