PATNA : कोरोना संकट के बीच सबसे ज्यादा परेशानी झेल रहे चश्मा लगाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है कि राजधानी पटना में अब चश्मे की दुकान खुलेगी. जिला प्रशासन ने सप्ताह में 3 दिन चश्मे की दुकान खोलने का आदेश दिया है. पटना के कमिश्नर संजय अग्रवाल ने राजधानी समेत पटना प्रमंडल के तहत आने वाले सभी जिलों में किताब और स्टेशनरी की दुकानों के साथ-साथ चश्मे की दुकानों को 3 दिन खोलने का आदेश दिया है.
इतना ही नहीं पटना प्रमंडल के अंदर सभी आई हॉस्पिटल को भी खोलने का निर्देश दिया गया है. हालांकि चश्मे की दुकानों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. किताब की दुकानों के साथ-साथ सभी तरह की स्टेशनरी की दुकानों को भी अल्टरनेट डे पर खोलने का निर्देश दिया गया है. परिवहन मुख्यालय में प्रमंडलीय आयुक्त संजय अग्रवाल पटना के डीएम कुमार रवि और एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ बैठक के बाद यह निर्देश दिया है.