PATNA: कोरोना संकट के बीच पटना के बाजारों में बड़ी लापरवाही सामने आई है. मछली, मीट और मुर्गा की दुकानों पर सैकड़ों लोगों को भीड़ उमड़ी है लोग खतरे के बीच कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे है.
सैलून से लेकर बाइक की दुकान खुली
चितकोहरा बाजार में लोगों की भीड़ लगी हुई है. सब्जी के अलावे सबसे अधिक भीड़ मुर्गा और मछली के दुकानों पर लोगों की है. इसके अलावे लोग कुछ सैलून भी खुले हैं. उसमें लोगों की भीड़ जुटी है. कई दुकानदार सुबह सुबह अपने दुकानों को साफ करते हुए दिखे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की लोग धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. कई बाइक की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ जुटी है.
पटना में संकट बढ़ा
पटना की खाजपुरा में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है. उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है और यही प्रशासन के लिए बड़ी मिस्ट्री बन चुका है. अधिकारी लगातार जानकारी जुटाने में लगे हुए हैं कि आखिर इस महिला तक संक्रमण कहां से पहुंचा. स्वास्थ विभाग के अधिकारी लगातार इस पूरे इलाके की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. खाजपुरा की जिस महिला को कोरोना हुआ उसका पति एटीएम वैन का ड्राइवर है. इस बात की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. अब लगातार यह डाटा खंगाला जा रहा है कि वह किन इलाकों के एटीएम में सर्विस के लिए पहुंचा था. एटीएम वैन को सेनेटाइज किया गया है और अब आगे की स्क्रीनिंग को लेकर अधिकारी माथापच्ची कर रहे हैं. पूरे इलाकों को सैनिटाइज किया गया है. ऐसे में लोग लापरवाही बरत रहे है. जिससे खतरा और बढ़ सकता है.