PATNA : बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच एक तरफ जहां लोग परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ एक अच्छी खबर भी है। बिहार को कोरोना वैक्सीन की नई खेप मिली है। राज्य में कोरोना टीकाकरण अभियान को जारी रखने के लिए शुक्रवार को 2 लाख डोज कोरोना टीका आया। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी टीका कोविशिल्ड का है। उन्होंने बताया कि आज यानी शनिवार को केंद्र सरकार के निर्देश पर 2.6 लाख कोरोना वैक्सीन बिहार को भेजा जाएगा।
प्रत्यय अमृत ने बताया कि जैसे ही कोरोना टीका पटना एयरपोर्ट पर पहुचा उसे जिला औषधि भंडारों के इन लिए रवाना कर दिया गया। राज्य में वैक्सिनेशन का काम लगातार जारी है। कोरोना टीकाकरण को लेकर राज्य में चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को 39,237 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई। इनमें 29,003 लोग ऐसे थे जिन्हें कोरोना टीका का पहला डोज और 10,234 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के 13,130 व्यक्तियों को पहला डोज व्यक्तियों को दूसरा डोज और 5,925 दिया गया। जबकि 45 से 59 साल के 14,538 व्यक्तियों को पहला और 2722 लोगों को कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज दिया गया।
राज्य में अबतक 56,57,953 लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा चुका है। इनमे 49,48,824 लोगों को पहला डोज और 7,09,129 व्यक्तियों को दूसरा डोज दिया गया है। इनमें 60 साल से अधिक उम्र के 26.56,977 लोगों को पहला डोज और 1,53,835 लोगों को दूसरा डोज दिया जा चुका है। जबकि 45 से 59 साल के 15,50,157 व्यक्तियों को पहला डोज और 59,964 व्यक्तियों को कोरोना टीका का दूसरा डोज दिया जा चुका है।