कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की मौत, चार दिन पहले बेटी को दिया था जन्म

1st Bihar Published by: Updated Thu, 07 May 2020 09:59:49 AM IST

कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की मौत, चार दिन पहले बेटी को दिया था जन्म

- फ़ोटो

DESK: कोरोना संक्रमित महिला सिपाही की मौत हो गई. वह चार दिन पहले ही बेटी को जन्म दिया था. कोरोना के डर से अपनों ने भी साथ नहीं दिया. घंटों घर के बाहर एंबुलेंस में शव पड़ा रहा. यह मामला आगरा का है. 

बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शव घर के बाहर पड़ा रहा. जब सूचना मिली तो स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची. कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार कराया है. परिवार के बाकी सदस्यों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है.


कानपुर में करती थी ड्यूटी

महिला जवान कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात थी. कुछ दिन पहले ही वहां से छुट्टी लेकर आगरा अपने ससुराल आई थी. परिजनों के साथ रह रही थी. हॉस्पिटल में बच्चे को जन्म देने के बाद महिला की तबीयत खराब हो गई. उसके बाद उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. मौत के बाद महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. फिलहाल बच्ची की रिपोर्ट नहीं आई है. घरवालों में दहशत का माहौल है तो वही बच्ची की चिंता सता रही है.