पटना में 14 साल की बच्ची में नहीं है कोई कोरोना के लक्षण, फिर भी 6वीं जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पटना में 14 साल की बच्ची में नहीं है कोई कोरोना के लक्षण, फिर भी 6वीं जांच रिपोर्ट आई पॉजिटिव

PATNA:  14 साल की कोरोना पॉजिटिव बच्ची हॉस्पिटल में भर्ती है. उसमें कोई भी कोरोना का लक्षण नहीं दिख रहा है. फिर भी 6 वीं कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसका संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है. जिससे इलाज करने वाले डॉक्टर भी हैरान है. 

मां-पिता को भी हुआ था कोरोना

लड़की के बारे में बताया जा रहा है कि वह पटना के खाजपुरा एरिया की है. उसके मां, मौसी और पिता भी कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन परिवार के बाकी लोग ठीक हो गए है. लेकिन बच्ची का संक्रमण खत्म नहीं होने से परिवार के लोग सदस्य भी डॉक्टरों के साथ-साथ परेशान है. 

एक माह से भर्ती

एटीएम में पैसा डालने वाले एक एजेंसी के स्टाफ के संपर्क में आने के कारण बच्ची का परिवार संक्रमित हुआ था. 23 अप्रैल को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद से उसको हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. माह में उसका 6 बार जांच कराया गया. लेकिन कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हो रहा है. अब तो डॉक्टर भी कहने लगे हैं कि यह किस तरह का संक्रमण है यह अब शोध का विषय हो गया. बता दें कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 2166 हो गई है. इस बीमारी से 11 लोगों की मौत हो चुकी है.