15 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को आ रही थी मां की याद, आइशोलेशन वार्ड में डॉक्टर और नर्स ने ऐसे बहला कर कराया चुप

15 माह की कोरोना पॉजिटिव बच्ची को आ रही थी मां की याद, आइशोलेशन वार्ड में डॉक्टर और नर्स ने ऐसे बहला कर कराया चुप

DESK : कोरोना संकट के इस दौरान में सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपका भी मन स्वास्थ्यकर्मियों को नमन करेगा. वीडियो में एक 15 माह की कोरोना संक्रमित बच्ची दिखाई दे रही है. जो अकेले आइशोलेशन वार्ड में भर्ती है. जिद मां के पास जाने की है. पर मजबूरी ऐसी कि हर कोई चाहते हुए भी उसे उसकी मां के पास नहीं ले जा सकता है. इन सब के बीच डॉक्टर और नर्स बच्ची के साथ खेलते हैं औऱ रोती हुई बच्ची को चुप कराते हैं. बच्ची खुश हो जाती है और डॉक्टर को फ्लाइंग किस देती है. वहीं नर्स से हाथ मिलाती है. 

मामला चंडीगढ़ के PGIMER हॉस्पिटल का है, यहां कोरोना संक्रमित 15 माह की एक बच्ची को भर्ती कराया गया है.  बच्ची का  एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह डॉक्टर को फ्लाइंग किस दे रही है और इलाज कर रही नर्स से हाथ भी मिला रही है,. 

बच्ची को देखने वाले डॉक्टर ने बताया कि वे 4 मई रात 11.30 बजे नाइट शिफ्ट पर थे. बच्ची मां को याद करके रो रही थी. उसकी मां कोरोना निगेटिव पाई गई थी और बच्ची पॉजिटिव. जिसके बाद बच्ची को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर और नर्स बच्ची के पास जाते हैं और उसके साथ खेलते हैं. वीडियों में बच्ची की मां की बी आवाज आ रही है. इन सब के बीच बच्ची खुश हो जाती है. 

एक तरफ जहां  चर्चा थी कि अस्पताल के नर्सिंग ऑफिसर या डॉक्टर कोरोना वायरस के रोगियों से दूरी बनाए रखते हैं. वहीं इस वीडियों में नर्सिंग ऑफिसर को लड़की के बेहद करीब खड़ा देखा गया  है. जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. लोग इसे शेयर कर रहे हैं.