1st Bihar Published by: Updated Fri, 09 Apr 2021 05:21:53 PM IST
- फ़ोटो
DESK: देश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। योगी सरकार ने लखनऊ, वाराणसी समेत 4 जिलों के सभी गवर्नमेंट और प्राइवेट सेक्टर के ऑफिस में 50 प्रतिशत लोगों की उपस्थिति का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद अब कार्यालय में 50 फीसदी लोग ही काम कर सकेंगे।

लखनऊ और वाराणसी समेत प्रदेश के कई जिलों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए योगी सरकार ने यह फैसला लिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से ट्वीट कर बताया गया कि यह व्यवस्था बनाई जाए जिसके तहत जनपद लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी तथा कानपुर नगर के सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में एक दिन में 50 प्रतिशत कर्मी ही आएं। इस संबंध में रोस्टर बनाकर उसे लागू किया जाए।