Bihar Rain Alert: आज बिहार के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना, आंधी-तूफ़ान को लेकर IMD की विशेष चेतावनी जारी BIHAR: सीतामढ़ी में इंटर छात्र को सिर में गोली, हालत नाजुक, आपसी विवाद में चली गोली BIHAR: आर्थिक तंगी और बीमारी से परेशान पूर्व मुखिया ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर खुद को भी मारी गोली Bihar News: बिहार को जल्द मिलेगा चौथा एयरपोर्ट, विधानसभा चुनाव से पहले पूर्णिया हवाई अड्डा से उड़ान भरने की तैयारी Bihar News: पटना को एक नई स्वास्थ्य सुविधा की सौगात, राज्यपाल ने मौर्या सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल का किया उद्घाटन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Crime News: लंबे समय से फरार हार्डकोर महिला नक्सली अरेस्ट, पुलिस और बिहार STF का एक्शन Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला Bihar Politics: ‘लालू-राबड़ी के राज में बिहार के आधा दर्जन चीनी मिलों में लटक गया था ताला’ मंत्री संतोष सुमन का आरजेडी पर बड़ा हमला BIHAR: फ्री में मटन नहीं देने पर दुकानदार को मारा चाकूा, 12 हजार कैश लूटकर फरार हुआ अपराधी
1st Bihar Published by: Updated Sat, 01 Aug 2020 07:46:21 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछले एक सप्ताह में आधे दर्जन दफे कोरोना को लेकर पारदर्शिता बरतने का एलान कर चुके हैं. शुक्रवार को मंत्री मंगल पांडेय ने एलान किया कि कोरोना को लेकर हर रोज बुलेटिन जारी होगा. लेकिन अगले ही दिन यानि बिहार सरकार के स्वास्थ्य महकमे ने खेल कर दिया. बिहार में कोरोना टेस्ट का कोई आंकड़ा जारी नहीं किया गया. मीडिया के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में दो मैसेज आया. हद देखिये कि उसे कुछ दी देर में डिलीट कर दिया गया. बिहार में आज कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है और अब आरोप लग रहा है कि बिहार सरकार इस आंकडे को छिपाना चाह रही है.
बिहार सरकार ने जारी ही नहीं किया आज का आंकड़ा
बिहार सरकार हर रोज कोरोना की जांच और उससे संबंधित आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर अकाउंट के जरिये जारी करती रही है. आज बिहार सरकार ने आंकडा जारी ही नहीं किया. पूरे दिन लोग इंतजार करते रहे, स्वास्थ्य विभाग के ट्वीटर अकाउंट पर कोई जानकारी ही नहीं दी.
मैसेज डालकर डिलीट कर दिया
वैसे बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने आज मीडियाकर्मियों के लिए बनाये गये व्हाट्सएप ग्रुप में आंकड़ा डाला गया. इसमें भी ये क्लीयर नहीं किया गया था कि आज कुल कितने मरीज मिले. लेकिन मरीजों की कुल संख्या का जिक्र था लिहाजा ये पता चल गया कि कल से लेकर आज तक कुल कितने मरीज बढ़े. इससे साफ हो गया कि बिहार में आज कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है.
लेकिन हद देखिये, जब तक मीडिया के लोग स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों से कोरोना की हालत समझ पाते तब तक उस मैसेज को ही डिलीट कर दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की ओर से डाले गये दोनों मैसेज को डिलीट कर दिया गया. मीडिया के लोग परेशान हो गये लेकिन कोई ये बताने को तैयार नहीं था कि बिहार में आज कोरोना के क्या आंकडे हैं.
बिहार में हो गया है सबसे बडा विस्फोट
फर्स्ट बिहार को मिली जानकारी के मुताबिक आज कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ है. कोरोना वायरस ने बिहार में सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बिहार में अब तक एक दिन के अंदर इतने ज्यादा केस कभी सामने नहीं आए थे. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 3521 ने कोरोना के मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने के साथ बिहार में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 54508 जा पहुंचा है जो अपने आप में सबसे बड़ी उछाल है. आज सिर्फ पटना में 594 पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं.