कोरोना महामारी ने लिव इन का खुमार उतार दिया, आर्थिक तंगी से टूट रहे हैं रिश्ते

कोरोना महामारी ने लिव इन का खुमार उतार दिया, आर्थिक तंगी से टूट रहे हैं रिश्ते

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार धीमी होने के बाद महिला थाना और महिला हेल्प के अधिकारियों के पास लिव इन रिलेशनशिप से जुड़ी समस्याएं ज्यादा सामने आ रही हैं. अधिकारियों का कहना है कि नॉर्मल घरेलू हिंसा की तुलना में लिव इन से जुड़ी समस्याओं की संख्या काफी ज्यादा है. 


महिला थाना प्रभारी के अनुसार कोरोना काल के बाद अब लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे युवाओं के संबंधों में तनाव सामने आ रहा है.  रोज चार-पांच ऐसी शिकायतें आ रही हैं. ज्यादातर मामलों में शिकायतों की वजह पैसों की कमी है. इसके अलावा निजता में हस्तक्षेप यानी जरूरत से ज्यादा समय तक एक साथ रहने की मजबूरी भी शिकायत की वजह बन रही है. 


वहीं, महिला हेल्प लाइन की प्रोजेक्ट मैनेजर प्रमिला बताती हैं कि ऐसे मामलों में पहले दोनों की काउंसिलिंग की जाती है. दोनों आपसी सहमति से अलग होना चाहते हैं तो कानूनी रूप से उन्हें अलग होने में मदद की जाती है.


वहीं, पटना सिटी की रहने वाली महिला ने बताया कि वो दस साल से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अलग अलग धर्म के होने की वजह से शादी में दिक्कत हो रही थी। फिर हमन अलग होने का फैसला लिया और कानूनी मदद से अलग हो गए. वहीं, बोरिंग रोड की रहने वाली एक लड़की ने महिला थाने में दिए अपने आवेदन में कहा कि वो पिछले पांच सालों से लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. कोरोना काल में पैसों की तंगी की वजह से दिक्कत आने लगी रोज झगड़ा लड़ाई होने लगा. धीरे-धीरे बात बहुत बढ़ गई. साथ रहने में भी परेशानी होने लगी. अब आपसी सहमती के साथ हम दोनों अलग होने का फैसला ले रहे हैं. 


पटना में नौकरी करने वाली एक महिला ने महिला थाने में दिए आवेदन में बताया है कि वो दोस्त के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. कोरोना से पहले सब कुछ अच्छा चल रहा था. लॉकडाउन में वर्क फ्रॉम होम के तहत दोनों घर में ही रह कर काम करने लगे. फिर दोनों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होने लगा. अब महिला थाना ने दोनों की बात सुनने के बाद उचित सलाह दी है.