कोरोना को लेकर CM नीतीश ने किया आगाह : सतर्कता ही सुरक्षित रखेगी, मुंगेर के एक शख्स ने 11 को किया इंफेक्टेड

कोरोना को लेकर CM नीतीश ने किया आगाह : सतर्कता ही सुरक्षित रखेगी, मुंगेर के एक शख्स ने 11 को किया इंफेक्टेड

PATNA : बिहार में कोरोना संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बैठकों का सिलसिला जारी रखे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने आज भी दिन भर राज्य के आला अधिकारियों के साथ अपने आवास पर बैठक की है. कोरोना वायरस को लेकर पैदा हुई आपदा की स्थिति में सरकार की तरफ से कोई कमी न रह जाए इसको सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.


बैठक के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की जनता के लिए एक संदेश भी जारी किया है. उन्होंने कहा है कि मौजूदा संकट में सिर्फ सतर्कता ही आप को सुरक्षित रख सकती है. मुख्यमंत्री ने मुंगेर के एक कोरोना वायरस पीड़ित की की चर्चा करते हुए कहा है कि जिस एक शख्स के कारण 11 लोगों तक कोरोना  का इन्फेक्शन पहुंचा, उनकी मौत हो गई है. लेकिन बाकी लोग अभी भी मुश्किलों का सामना कर रहे हैं.


उन्होंने आगे कहा कि कोरोना का कहर पूरी दुनिया में है और इस आपदा से डरने की बजाय इसका मुकाबला करना है. जरूरत है कि सतर्कता और सावधानी के साथ परिस्थितियों का सामना करना ही सबसे बेहतर विकल्प है. नीतीश कुमार ने कहा है कि राज्य सरकार कोरोना संकट के बीच बिहार की जनता के लिए जो भी कर सकती है. वह हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं. राज्य में कोरोना से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के इलाज का खर्च सरकार वहन करेगी. साथ ही साथ मुख्यमंत्री राहत कोष के अलावे कोरोना और मूलन कोष का भी गठन किया गया है. मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी इस लड़ाई में मजबूती के साथ खड़े रहने का सहयोग मांगा है.


नीतीश कुमार ने कहा है कि सभी जिलों के डीएम अपने संपर्क सूत्रों का इस्तेमाल कर जमीनी हकीकत से अवगत कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा है कि कुछ दिन पहले तक सीएम कंट्रोल रूम सहित सभी जगहों पर लगातार बिहार के बाहर से आने वाले लोगों के फोन कॉल आ रहे थे. लेकिन अब लोगों के पहुंच जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई है. मंत्री ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में में सबको यह भरोसा दिलाना चाहता हूं कि सरकार मजबूती के साथ हर बिहारी के साथ खड़ी है.