पटना : कोरोना पर लगाम लगाने के लिए पूरे भारत को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. कोरोना के खतरे को देखते हुए पटना समेत बिहार में भी लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
इस बीच पटना के एसएसपी उपेन्द्र शर्मा ने यह आदेश दिया है कि आज से एक बाइक पर एक और कार में 2 से ज्यादा लोग सवारी नहीं करेंगे. एसएसपी के मुताबिक राजधानी के सभी थानेदारों को इसकी जानकारी दे दी गई है.
पटना में लॉकडाउन को पुलिस सख्ती से लागू कर रही है. मंगलवार की तुलना में बुधवार को लॉकडाउन का असर भी देखा गया. पुलिस ने 28 से ज्यादा वाहनों को जब्त किया जबकि कई गाड़ियों के चलान भी काटे गए.
इसके साथ ही बस स्टैंडों पर निगरानी के लिए कहा गया है परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा है कि लॉकडाउन की डे उल्लंघन करेंगे उनकी बसों को जब्त किया जाएगा और परमिट भी रदद् किया जाएगा