कोरोना की जांच कराने गये शख्स की मौत, अस्पताल के गेट पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

कोरोना की जांच कराने गये शख्स की मौत, अस्पताल के गेट पर तड़प-तड़प कर दम तोड़ा

SIWAN: कोरोना की दूसरी लहर से बिहार में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। कई मरीजों की इससे मौतें भी हो रही है। सीवान में भी एक मामला सामने आया है जहां कोरोना की जांच कराने आए शख्स ने अस्पताल के दरवाजे पर ही तड़प-तड़प दम तोड़ दिया। 


बताया जाता है कि मृतक जीरादेई का रहने वाला था। जिसे सांस लेने में काफी तकलीफ हो रही थी। जिसे इलाज के लिए परिजन प्राइवेट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे एडमिट करने से मना कर दिया। जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल ले गये लेकिन यहां भी एडमिट नहीं किया गया। डॉक्टरों ने पहले कोरोना की जांच कराने को कहा। मरीज को सांस लेने में भारी परेशानी हो रही थी। वह छटपटाने लगा लेकिन किसी ने परिजनों की बात नहीं सुनी। परिजन ऑक्सीजन की लगाने की मांग करते रहे लेकिन ऑक्सीजन भी नहीं लगाया गया।


डॉक्टरों ने कोरोना जांच के लिए उसे रेड क्रास स्थित कोविड टेस्ट सेंटर में भेजा लेकिन मरीज की तकलीफ इतनी बढ़ गयी की अस्पताल के गेट पर ही तड़प कर उसकी मौत हो गयी। अब सवाल उठता है कि इसके मौत का जिम्मेवार कौन है। सीवान सदर अस्पताल की बिगड़ती व्यवस्था और डॉक्टरों की मनमानी की वजह से मरीज की मौत हो गई। जबकि पहले से मरीज के पास जो कोरोना रिपोर्ट थी वो निगेटिव थी लेकिन इसके बावजूद दोबारा कोरोना जांच कराए जाने की बात कही गयी।