कोरोना की दूसरी लहर ने फिर डराया, 24 घंटे के अंदर 1 लाख 45 हजार केस, 794 मौतें

कोरोना की दूसरी लहर ने फिर डराया, 24 घंटे के अंदर 1 लाख 45 हजार केस, 794 मौतें

DESK : देशभर में कोरोना का कहर जारी है. अब हर दिन देश में एक लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले सामने आए हैं और कुल 794 लोगों की मौत हो गई है.

शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के बाद से देशभर में संक्रमितों की कुल संख्या 13,205,926 हो गई है और मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है.  इसके साथ ही अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है जिसमें से 34,15,055 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ.


बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान तीन और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या शुक्रवार को बढ़कर 1598 पहुंच गई. वहीं, संक्रमण के 2174 नए मामले सामने आने के बाद अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,76,004 हो गयी.