कोरोना के डर से तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, बहन की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव

कोरोना के डर से तीसरी मंजिल से कूदा शख्स, बहन की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव

DESK: कोरोना का डर इस कदर से लोगों में बना है कि एक शख्स ने तीसरी मंजिल से ही कूद गया. कोरोना से उस शख्स को कुछ होता या नहीं, लेकिन इस घटना से उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. उससे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यह घटना कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र की है.

बहन की रिपोर्ट आई है पॉजिटिव

जिस शख्स ने कूदा उसकी बहन कुछ दिन पहले ही कोरोना पॉजिटिव निकली है. उसका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. ऐसे में यह शख्स अपने घर में होम क्वॉरेंटाइन था. उसको लग रहा था कि वह खुद कोरोना पॉजिटिव हो गया है. इसके बाद उसने आत्मघाती कदम उठाया है.

कोटा में 239 कोरोना के मरीज

कोटा में कोरोना के 239 मरीज मिले हैं. जिसमें 11 लोगों की मौत हो चुकी है. शहर की स्थिति गंभीर होने के बाद लोगों में डर का माहौल बना हुआ है.  राजस्थान में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 3453 पहुंच गई. राजस्थान में कोरोना से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है. बता दें कि इस कोटा शहर में ही बिहार के हजारों छात्र फंसे हुए थे. कई ट्रेनों से फंसे छात्र वापस आ चुके हैं. बाकी आने वाले हैं. कोटा में कई राज्यों के छात्र फंसे हुए थे. लॉकडाउन के बीच कई राज्यों ने बसों से अपने छात्रों को वापस बुला लिया था.