1st Bihar Published by: Updated Sun, 17 May 2020 03:38:41 PM IST
- फ़ोटो
DESH: कोरोना के डर से पत्नी पति के पास बुलाने के बाद भी नहीं जा रही थी. जिससे गुस्से में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. यह घटना यूपी के जौनपुर का है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवक जय कुमार मौर्य कुछ दिन पहले से ही मुंबई से आया था. उसको स्वास्थ्य विभाग की टीम ने होम क्वॉरेंटाइन कराया था. वह घर पर ही था. उसके पास कोई जाता नहीं था. सभी को उससे संक्रमण का डर था. वह जिस जगह से आया था वहां पर कोरोना का कहर जारी है.
बुलाने पर नहीं गई तो हो गया गुस्सा
जय कुमार को पत्नी को घर में बुला रहा था, लेकिन वह नहीं जा रही थी. वह खिड़की से ही पति को देख रही थी. जिसके कारण जय गुस्सा गया और फांसी लगा दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक होम क्वॉरेंटाइन से निकल कर वह पत्नी से मिलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पत्नी ने मिलने से मना कर दिया था. जिसके कारण ही उसने यह कदम उठाया. बता दें कि कोरोना का कहर पूरे देश में जारी है. ऐसे में संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इसके कारण ही लोग एक दूसरे के करीब जाने से डर रहे हैं.