PATNA : कोरोना काल के बीच स्कूल और कॉलेज खोलने को लेकर आज हो रही सीएमजी की बैठक खत्म हो गई है। हालांकि इस बैठक में स्कूल कोचिंग खोलने को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। अब एक बार फिर से शुक्रवार को सीएमजी की बैठक होगी जिसमें अलग-अलग बिंदुओं पर बातचीत के बाद कोई अंतिम फैसला होगा। बैठक के बाद बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने कहा है कि आज स्कूल कोचिंग खोलने के मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हो सका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आज हुई सीएनजी की बैठक में स्कूल कोचिंग खोलने को लेकर सहमति नहीं बन पाई। अब एक बार फिर से शुक्रवार को इस पर चर्चा होगी और उसके बाद राज्य सरकार फैसले का ऐलान कर सकती है हालांकि बिहार के शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी स्पष्ट तौर पर कह चुके हैं कि किसी भी कीमत पर अभी स्कूल खोले नहीं जाएंगे।