कोरोना के बीच राहत की खबर, 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन बिहार पहुंची

कोरोना के बीच राहत की खबर, 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन बिहार पहुंची

PATNA: बिहार में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस महामारी को लेकर ऑक्सीजन की कमी से लोग जुझ रहे हैं। लेकिन कोरोना आपदा के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई है। जिससे ऑक्सीजन की कमी से जुझ रहे लोगों को राहत मिलेगी। दरअसल बिहार को 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई। यही नहीं केंद्र सरकार ने बिहार के लिए 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति रोजाना करने का निर्णय लिया है। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से बातचीत के बाद केंद्र सरकार ने बिहार को 4 टैंकर भी देने का निर्णय लिया है। ऐसे में अब ऑक्सीजन की आपूर्ति आसानी से की जा सकेगी।


गौरतलब है कि बिहार मे फिलहाल 10 टैंकर हैं  जिनके जरीये ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने बताया कि बिहार में शुक्रवार को पांच टैंकर से 60 मीट्रिक टन और शनिवार को सात टैंकर से 70 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। मनोज कुमार ने यह भी बताया कि राज्य में शुक्रवार तक 67 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की प्रतिदिन खपत की जरूरत थी। राज्य के अपने 14 प्लांटों से कमी की भरपाई की जा रही है। बिहार को 130 मीट्रिक टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है।