PATNA : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बाद पुलिस मुख्यालय में डाक भेजने पर रोक लगा दी है। संक्रमण का फैलाव न हो और डाक लानेवाले पुलिसकर्मी इसकी चपेट में न आ जाएं इसे देखते हुए यह कदम उठाया गया है। आईजी मुख्यालय राकेश राठी ने इस बाबत सभी जिलों के एसपी और विशेष सशस्त्र पुलिस बटालियन के कमांडेंट को पत्र लिखा है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक बहुत जरूरी होने पर ही सुरक्षात्मक प्रबंध के साथ ही डाक पुलिस मुख्यालय को भेजे जाएंगे। जिला बल, इकाई और अन्य पुलिस कार्यालयों से हर दिन डाक पुलिस मुख्यालय भेजे जाते हैं। इसमें जरूरी कागजात होते हैं। जिला और इकाइयों से डाक लेकर पुलिसकर्मी पहुंचते हैं और जिस कार्यालय के लिए यह डाक होता है वहां इसे सौंपते हैं। जो पुलिसकर्मी डाक लेकर आते हैं उन्हें सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करना पड़ता है। ऐसे में उनके संक्रमित होने का खतरा काफी कम है।
का खतरा काफी ज्यादा है। उन्हें कई दफ्तरों में जाना होता है और वे कई लोगों के संपर्क में आते हैं। यदि वे संक्रमित होते हैं तो कोरोना वायरस का वाहक बन सकते हैं। कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सरदार पटेल भवन में भेजे - जानेवाले दैनिक और सामान्य कार्यों से संबंधित डाक पर रोक लगा दी है।