PATNA : कोरोना महामारी के बीच बिहार में विधानसभा चुनाव कराने के लिए बिहार को इलेक्शन मैनेजमेंट अवार्ड मिला है। बिहार का चयन बेस्ट स्टेट अवार्ड केटेगरी में हुआ है। 25 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास यह पुरस्कार लेंगे। इतना ही नहीं बिहार में महामारी के बीच चुनाव के लिए बेहतरीन काम करने वाले पदाधिकारियों को भी निर्वाचन आयोग सम्मानित करेगा।
बिहार में चुनाव के दौरान सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार को सम्मानित किया जाएगा। सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए ही पूर्णिया के आईजी रहे विनोद कुमार को मरणोपरांत पुरस्कार के लिए चुना गया है। वहीं पटना के जिला निर्वाचन पदाधिकारी रहे कुमार रवि और कैमूर के तत्कालीन जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नवल किशोर को बेस्ट जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैटेगरी के लिए चुना गया है। सिक्योरिटी मैनेजमेंट के लिए ही पूर्णिया के एसपी विशाल शर्मा को बेस्ट पुलिस अधीक्षक कैटेगरी में सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना महामारी की चुनौतियों के बीच में चुनाव संपादित कराने के क्रम में स्वास्थ्य विभाग की सक्रिय भूमिका के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत का चयन स्पेशल अवार्ड के लिए किया गया है। इसके अलावा मतदाता जागरूकता गलियों में प्रभावी भूमिका निभाने के लिए जीविका का चयन सीएसओ केटेगरी में किया गया है। राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा के बाद राज्य स्तरीय पुरस्कारों की घोषणा शीघ्र की जाएगी। इन सभी को 25 जनवरी को आयोजित होने वाले मतदाता दिवस के मौके पर पटना में राज्य स्तरीय समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।