DELHI : कोरोना महामारी के बीच देश में चक्रवाती तूफान 'अम्फान' का खतरा भी मंडराने लगा है। चक्रवाती तूफान की तीव्रता को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चक्रवाती तूफान को लेकर रणनीति बनाने के लिए हाई लेवल मीटिंग बुलाई है। चक्रवाती तूफान 'अम्फान' की वजह से ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में तबाही मचने की आशंका जताई जा रही है।
आशंका जताई जा रही है कि चक्रवाती तूफान 'अम्फान' बुधवार तक तेजी के साथ पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों से टकरा सकता है जिसे लेकर हाई अलर्ट की स्थिति बन गई है। मौसम विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक फिलहाल चक्रवाती तूफान 'अम्फान' बंगाल की खाड़ी से लगने वाले मध्य और पश्चिम मध्य के हिस्सों के ऊपर 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है लेकिन अगले 12 घंटों में इसके और तीव्र होने की आशंका है। माना जा रहा है कि बुधवार को यह तूफान लगभग 185 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ेगा।
चक्रवाती तूफान की तीव्रता की आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार एक्शन मोड में आ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम 4 बजे एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावे गृह मंत्रालय और एनडीएमए के बड़े अधिकारी भी शामिल होंगे। सरकार चक्रवाती तूफान को लेकर रणनीति बनाने में जुट गई है। मौसम विभाग ने कहा है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवात तूफान में अपनी तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ाने शुरू कर दी है लिहाजा 20 मई तक इसके और रफ्तार पकड़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।