बिहार में कोरोना के 33 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1178 पहुंचा

1st Bihar Published by: Updated Sat, 16 May 2020 11:42:12 PM IST

बिहार में कोरोना के 33 नए केस, आंकड़ा बढ़कर 1178 पहुंचा

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में कोरोना के 33 नए मामले सामने आए हैं। शनिवार की रात जारी किए गए चौथे अपडेट में 33 नए मामलों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने की है। इन 33 नए पॉजिटिव केस के सामने आने के बाद बिहार में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर एक 1178 हो गया है।


बिहार में कोरोना संक्रमण के 33 नए मामले 10 जिलों से सामने आए हैं। जमुई जिले के खैरा और जमुई सदर से एक-एक केस आये हैं जबकि पटना के नौबतपुर में भी एक 20 साल के युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावे भोजपुर में 6 नए के सामने आए हैं। जिनमें चार जगदीशपुर और दो संदेश इलाके से हैं। कैमूर के भभुआ में एक मामला सामने आया है। समस्तीपुर में 3 केस सामने आए हैं। 

सीवान जिले से 2 मरीजों की पुष्टि हुई है। सीवान शहर के अलावे दरौली से एक कोरोना के 44 साल के मरीज की पुष्टि हुई है। मधुबनी जिले में 14 नए के सामने आए हैं। मधुबनी शहर के अलावे जिले के अन्य इलाकों से कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। लखीसराय के सुरारी से एक मरीज की पुष्टि हुई है जबकि पूर्णिया से 2 केस सामने आए हैं।