15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये, आंकड़ा बढ़कर 1033 पहुंचा

15 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये, आंकड़ा बढ़कर 1033 पहुंचा

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं। इन 15 नए केस के सामने आने के बाद सूबे में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 1033 पहुंच गया है। जिन 5 नए मामलों की पुष्टि हुई है वह 5 जिलों से सामने आए हैं। 


स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने जिन नए मामलों की पुष्टि की है उनमें एक मामला भोजपुर जिले से है। आरा में 25 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाएगी है जबकि सुपौल जिले से 2 मामले सामने आए हैं। सुपौल में 26 और 20 साल के दो पुरुष पॉजिटिव पाए गए हैं। एक मामला सुपौल के बसंतपुर से जबकि दूसरा प्रतापगंज से सामने आया है। सहरसा जिले से 3 मामले सामने आए हैं। सहरसा में 14 साल का एक और 1212 साल के दो बच्चे करना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक मामला सहरसा बस्ती से है जबकि दो अन्य कहरा इलाके से सामने आए हैं। 

नए मामलों में सबसे ज्यादा केस मधेपुरा से हैं। मधेपुरा से कुल 7 मामले सामने आए हैं। कुमारखंड में 3 मरीजों की पुष्टि हुई है जबकि बिहारीगंज में दो मुरलीगंज में एक और मधेपुरा शहर के अंदर एक मामले की पुष्टि हुई है। इसके अलावे किशनगंज शहर से भी 2 नए मरीज सामने आए हैं इनकी उम्र 28 और 24 साल है।