कोरोना का डर: बेउर समेत सभी जेलों में कैदियों से मुलाकात पर रोक, ऐसे होगी ई-मुलाकात

1st Bihar Published by: Updated Wed, 07 Apr 2021 08:33:13 AM IST

कोरोना का डर: बेउर समेत सभी जेलों में कैदियों से मुलाकात पर रोक, ऐसे होगी ई-मुलाकात

- फ़ोटो

PATNA :कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बेउर समेत राज्य के सभी जेलों में बंद कैदियों से उनके परिजनों की मुलाकात पर रोक लगा दी गई है.जेल में कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसलिए एहतियात के तौर पर कई कदम उठाये हैं.

अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से उनका हाल ले सकते हैं. रोजाना बेउर जेल के 200 कैदी अपने परिजनों से ई-मुलाकात कर सकते हैं. इसके लिए हर कैदी के तीन-तीन परिजनों का मोबाइल नंबर लिया गया है. इसका वेरिफिकेशन शुरू हो गया है. जेल में चल रहे टेलिफोन बूथ के माध्यम से बातचीत करने के लिए बंदियों के तीन रिश्तेदार का मोबाइल नंबर जेल प्रशासन को दिया जा सकता है.

बेउर जेल प्रशासन ने वकालतनामा और बेल बाउंड के लिए एक बेसिक नंबर और तीन मोबाइव नंबर जारी किया है. वकालतनामा या बेल बांड को लेकर किसी भी तरह की असुविधा या सुझाव के लिए भी मोबाइल नंबर 0612 2250352/ 9835461408/ 7273085841/ 9471009824 पर संपर्क कर किया जा सकता है. 

जेल प्रशासन ने किसी प्रकार की प्रतिबंधित सामग्री के आदान-प्रदान किए जाने के साक्ष्य प्राप्त होने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.